🌸 हमारे बारे में – वैकुण्ठधाम डॉट कॉम 🌸

वैकुण्ठधाम डॉट कॉम एक विनम्र आध्यात्मिक प्रयास है, जिसकी स्थापना प्रदीप कुमार ने की है।
प्रदीप कुमार ने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है और तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ सदैव भगवान पर अपार श्रद्धा और विश्वास रखते हैं।

ईश्वर में गहरी आस्था के चलते, उन्होंने इस वेबसाइट को प्रारंभ किया ताकि सनातन धर्म की दिव्यता, भक्ति, ज्ञान और प्रेरणा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सके।


✨ हमारा उद्देश्य

  • सनातन संस्कृति, वेद, पुराण, कथाओं और पर्वों की महिमा का प्रचार
  • सरल भाषा में मंत्र, स्तोत्र, कथा और भक्ति सामग्री प्रदान करना
  • युवाओं में भक्ति की भावना और सकारात्मक जीवन दृष्टि जागृत करना
  • हर किसी को एक ऐसा ऑनलाइन धाम देना, जहाँ वे कभी भी प्रभु का स्मरण कर सकें

📿 हम क्या साझा करते हैं

  • भक्ति वीडियो और प्रवचन
  • मंत्रों, आरतियों और स्तोत्रों का पाठ
  • धार्मिक पर्व विशेष सामग्री और कहानियाँ
  • जीवन में शांति, प्रेम और सद्भाव फैलाने वाले विचार

🙏 हमारा विश्वास

“कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिर-सुमिर नर उतरे पारा।”
भक्तिभाव और नामस्मरण ही इस जीवन का सबसे सच्चा आधार है।

वैकुण्ठधाम डॉट कॉम इसी विश्वास के साथ हर किसी के दिल तक भक्ति का संदेश पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।


🌿 आपका स्वागत है:
आइए, प्रभु श्रीहरि के चरणों में प्रेम, भक्ति और विश्वास से जुड़ें और इस यात्रा को सार्थक बनाएँ।
जय श्रीहरि! 🌸

pujari

Have questions or any feedback?

Contact Us